Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 10:42 AM (IST)
Huawei Nova 14 Vitality Edition
Huawei ने शुक्रवार को चीन में अपने नए स्मार्टफोन Nova 14 Vitality Edition को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की Nova 14 सीरीज का चौथा मॉडल है। नया मॉडल तीन कलर्स Feather Sand Black, Frost White और Ice Blue में उपलब्ध होगा। इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में IP65 रेटिंग भी है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। Huawei Nova 14 Vitality Edition में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की ब्राइटनेस देती है। और पढें: 9000mAh बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा Redmi का ये फोन, इतनी हो सकती है कीमत
Huawei Nova 14 Vitality Edition की कीमत 256GB मॉडल के लिए CNY 2,199 (लगभग ₹27,000) और 512GB मॉडल के लिए CNY 2,499 (लगभग ₹30,000) रखी गई है। यह फोन 24 अक्टूबर से चीन में कंपनी की Vmall स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन को हल्का रखने के लिए इसका वजन केवल 192 ग्राम में रखा है। यह फोन दो सिम कार्ड के साथ आता है और HarmonyOS 5.1 पर चलता है। और पढें: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Redmi का नया फोन, 9000mAh से है लैस
Huawei Nova 14 Vitality Edition में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य RYYB सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले फुल-HD+ (1084×2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 395ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। इसमें 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300Hz टच सैंपलिंग रेट जैसी सुविधाएं भी हैं। और पढें: Realme Buds Clip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और कई ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम्स (BeiDou, Galileo, QZSS, Glonass) के ऑप्शन दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा फोन में Ambient Light Sensor, Gyroscope, Compass, Infrared Sensor, Proximity Sensor जैसे कई सेंसर शामिल हैं। IP65 रेटिंग की वजह से यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित है। 5500mAh की बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाता है।