
Honor X9b स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में यह फोन Amazon India पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। इसके साथ कंपनी ने #RIPTemperedGlass हैशटैग दिया है। इस हैशटैग के जरिए टीज किया गया है कि यह फोन दमदार डिस्प्ले क्वालिटी के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ फोन के डिस्प्ले पर टेम्पर्ड ग्लास लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में कब दस्तक देगा यह फोन।
कंपनी ने Honor X9b स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 15 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने इस फोन के लिए #RIPTemperedGlass हैशटैग इस्तेमाल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन का डिस्प्ले काफी मजबूत होने वाला है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Brace yourselves for a tech revolution! Unveiling the HONOR X9b on 15th February – a leap beyond curved displays. Get ready for the extraordinary with India’s first ultra bounce display featuring ‘Airbag’ technology. Stay tuned! #HONORX9b #RIPTemperedGlass #ExploreHONOR pic.twitter.com/JLyP6tAHtx
— Explore HONOR (@ExploreHONOR) January 29, 2024
आपको बता दें, हाल ही में टिप्सटर ने Honor X9b की Amazon लिस्टिंग रिवील की थी। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन 12GB RAM और 256GB
स्टोरेज मॉडल के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, यह फोन Android 13 पर काम करेगा। फोन में दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन मिल सकते हैं। इस फोन में Honor Ultra Bounce Anti-Drop डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
इस अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। डिजाइ की बात करें, तो फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसमें LED फ्लैश को जगह दी जा सकती है। लीक की मानें, तो इस फोन की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Honor X9b फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108MP का प्राइमरी और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, फोन की बैटरी 5,800mAh की होगी, जिसके साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language