comscore

Honor X7c 5G फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, पानी से धोने पर नहीं होगा खराब!

Honor X7c 5G फोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसमें आपको 5200mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor X7c 5G भारत में फाइनली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की X सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इस फोन में कंपनी ने 6.8-inch FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

Honor X7c 5G price in India and availability

कंपनी ने Honor X7c 5G को 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन में Forest Green व Moonlight White कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन की सेल 20 अगस्त 2025 से Amazon पर शुरू होगी। news और पढें: 12GB RAM, 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro पर हजारों का Discount, सस्ते में करें ऑर्डर

Honor X7c 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Honor X7c 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इसमें आपको 850 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Honor X7c 5G फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ आपको 35W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 3 मिनट वॉशिंग टेस्टिंग पास कर चुका है। इसका मतलब यह है कि यह फोन पानी से धोने पर भी खराब नहीं होने वाला।