comscore

Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

क्या आपने कभी ऐसा फोन देखा है, जो खुद कैमरा चलाए, चीन की कंपनी Honor ने ऐसा ही रोबोट फोन बना रही है। इसका कैमरा एक छोटे रोबोटिक आर्म से बाहर निकलता है और खुद फोटो या वीडियो लेता है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 16, 2025, 04:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने नए कॉन्सेप्ट फोन का टीजर जारी किया है, जिसे लोग ‘रोबोट फोन’ कह सकते हैं। इस फोन की सबसे खास बात इसका पॉप-आउट कैमरा है, जो एक छोटे रोबोटिक आर्म के जरिए काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाई रोबोटिक्स के साथ काम करता है। Honor के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे कैमरा फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के अंदर से बाहर निकलता है और आर्म अपने आप फोटो या वीडियो लेने के लिए जगह ले लेता है। कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘जब पूरी इंडस्ट्री iPhone से तुलना करने में लगी हुई है, हम मानते हैं कि अब असली चीज बनाने पर ध्यान देना चाहिए।’

Honor का रोबोटिक आर्म बाकी पॉप-अप कैमरों से क्यों अलग है?

Honor के इस रोबोट फोन को खास बनाने वाली बात यह है कि यह सिर्फ एक साधारण पॉप-अप कैमरा नहीं है। पहले भी Samsung A80 जैसे फोन में पॉप-अप कैमरा देखने को मिला था लेकिन Honor का रोबोटिक आर्म अलग है। यह कैमरा अपने आप मूव कर सकता है और सेटिंग्स के अनुसार एडजस्ट होता है। टीजर में दिखाया गया है कि कैमरा कमरे में किसी व्यक्ति का पीछा करता है, जैसे कि वह गिम्बल की तरह मूव कर रहा हो लेकिन इसे चलाने के लिए किसी इंसान की जरूरत नहीं होती। फोटो या वीडियो लेने के बाद यह अपने रियर कैमरे में वापस फिट हो जाता है और फिर सामान्य रियर कैमरे की तरह काम करता है।

Honor रोबोट फोन कब लॉन्च होगा?

हालांकि, यह साफ नहीं है कि Honor इस रोबोट फोन को जल्द ही लॉन्च करेगा या नहीं। इसके टीजर से लगता है कि यह फिलहाल सिर्फ एक प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट है, जिससे कंपनी अपने AI और रोबोटिक्स में किए जा रहे काम को दिखाना चाहती है। Honor अगले पांच वर्षों में AI में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। यह भी संकेत देता है कि कंपनी भविष्य में AI फीचर्स पर और जोर दे सकती है।

यूजर्स को Honor रोबोट फोन के लिए कब तक इंतजार करना होगा?

यूजर्स को इस रोबोट फोन के बारे में पूरी जानकारी अगले साल मार्च में होने वाले Mobile World Congress 2026 में मिलेगी। तब पता चलेगा कि Honor ने अपने इस अनोखे और भविष्यवादी फोन में और क्या-क्या फीचर्स शामिल किए हैं। फिलहाल यह फोन टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नई सोच को दिखाने वाला एक रोचक प्रयोग लगता है। AI और रोबोटिक्स के साथ कैमरा मूवमेंट की यह सुविधा स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी में नया आयाम जोड़ सकती है।