
Honor 200 Series 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Honor 200 और Honor 200 Pro 5G शामिल है। स्मार्टफोन्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन्स में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। Honor 200 5G मात्र 7.7mm मोटा है। फोन को दो कलर ऑप्शन में आया है। स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।
Honor 200 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Moonlight White और Black में आया है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन पर 2000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी होगा।
प्रो वेरिएंट को 57,999 रुपये में लया गया है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है। फोन दो कलर ब्लैक और Ocean Cyan में आया है। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक पर 8000 रुपये का डिस्काउंट के साथ 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी है।
इस दोनो फोन्स की सेल अमेजन प्राइम डे सेल के साथ 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। दोनों फोन्स के ये ऑफर केवल 20-21 जुलाई तक के लिए वैलिड होगा।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED Quad Curved डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2664 X 1200 और पीक ब्राइटनेस 4000 nits है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड AI-powered MagicOS 8.0 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, पीछे की तरफ 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। साथ ही, 12MP का अल्ट्रा वाइड और मेक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का पोट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है।
Honor के इस 5G स्मार्टफोन में 5200mah की बैटरी दी गई है। यह 100W वायर्ड हॉनर सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें WIFI: 2.4G/5GHz, Bluetooth 5.3, USB Type-C और डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं। फोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
प्रो वेरिएंट में 6.8 इंच का Full HD+ Curved OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4000nits है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आया है। इस फोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है। यह 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के बैक में 50MP मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। यह भी MagicOS पर रन करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language