comscore

HMD जल्द लेकर आ रहा बच्चों के लिए स्मार्टफोन, कॉलिंग के साथ कर भेज पाएंगे मैसेज

HMD बच्चों के लिए XploraOne फोन लेकर आ गया है। इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2025, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: HMD Fusion 2 के स्पेसिफिकेशन लीक, SD 6s Gen 4 चिप के साथ मिलेगा 108MP का कैमरा!

HMD जल्द ग्लोबल बाजार में नया स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। यह HMD XploraOne है। इसे खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!

HMD XploraOne Design

गैजैट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी का HMD XploraOne ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है। इस फोन का डिजाइन बहुत बेसिक है। इसके फ्रंट और रियर में कैमरा मौजूद हैं। इसके फ्रंट में नेविगेशन बटन भी दिया गया है। इसमें कैलेंडर, कैलक्यूलेटर और गैलरी जैसे ऐप दिए गए हैं। साथ ही, डिवाइस में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन फोन में इंटरनेट का एक्सेस नहीं दिया गया है। news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

इस स्मार्टफोन में Parental कंट्रोल दिया जाएगा। इससे पेरेंट्स किसी भी कॉन्टैक्ट को एड, रिमूव और ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर @smashx_60 की मानें, तो अपकमिंग HMD XploraOne फोन में 3.2 इंच का QVGA IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटो क्लिक करने के लिए 2एमपी का रियर और 3एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Unisoc T127 प्रोसेसर, 64 एमबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की संभावना है।

इस अपकमिंग फोन में 2000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और Gemini AI जैसे स्पेक्स मिलेंगे। इसे Charcoal और Cyan Blue कलर में उतारा जा सकता है।

कब होगा लॉन्च ?

एचएमडी ने अभी तक XploraOne की आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है।