
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2024, 07:51 PM (IST)
HMD Pulse Series Launched: नोकिया मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD कंपनी ने HMD ब्रांडिंग के तहत अपनी स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन HMD Pulse, HMD Pulse+ और HMD Pulse Pro को लॉन्च किया है। खूबियों की बात करें, तो ये सभी फोन Android 14 पर काम करत हैं। कंपनी ने इन फोन के साथ 2 साल Android OS अपडेट का वादा किया है। फीचर्स की बात करें, तो इन तीनों ही फोन में 6.65 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, ये फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हैं। फोटोग्राफी के मामले में ये फोन एक-दूसरे से अलग हैं। आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स व कीमत से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!
फीचर्स की बात करें, तो HMD Pulse, HMD Pulse+ और HMD Pulse Pro तीनों ही फोन में 6.65 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1,612 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 Nits की है। इसके अलावा, ये तीनों ही फोन octa-core 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
फोटोग्राफी के लिए HMD Pulse फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर HMD Pulse Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। यह फोन सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
तीनों ही फोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इस सीरीज का केवल प्रो मॉडल 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, बाकी के दो फोन 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 59 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं।
कंपनी ने फिलहाल इन फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। HMD Pulse फोन की शुरुआती कीमत EUR 140 (लगभग 12,460 रुपये) है। इस फोन में Atmos Blue, Dreamy Pink और Meteor Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर HMD Pulse+ को EUR 160 ( लगभग 14,240 रुपये) में पेश किया गया है। इस फोन में Apricot Crush, Glacier Green और Midnight Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। HMD Pulse Pro फोन की कीमत EUR 180 (लगभग 16,000 रुपये) से शुरू होती है। इस फोन में Black Ocean, Glacier Green और Twilight Purple कलर ऑप्शन मिलते हैं।