13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HMD इस दिन लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन और एक्ससेरीज, टीजर वीडियो में डेट कन्फर्म

HMD मार्च की शुरुआत में एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी एक नहीं बल्कि कई डिवाइस से पर्दा उठाएगी। इसमें एक स्मार्टफोन के साथ-साथ एक्सेसरीज भी शामिल होंगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 27, 2025, 10:53 AM IST

HMD Upcoming Smartphone

HMD भी Realme और बाकी कंपनियों की तरह ही अपकमिंग MWC (Mobile World Congress) 2025 में अपने डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। 3 मार्च, 2025 से शुरू होने वाले MWC 2025 के दौरान कंपनी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी द्नारा जारी किए गए टीजर वीडियो से पता चाल है कि कंपनी इस इवेंट में HMD दो फोन और एक्सेसरीज लॉन्च करेगी। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।

HMD Phone launch in MWC 2025

HMD ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके अपने अपकमिंग इवेंट की डेट बताई है। साथ ही, कंपनी ने दो नए टीजर वीडियो भी जारी किए हैं। ट्वीट के अनुसार, कंपनी MWC 2025 के दौरान 2 मार्च, 2025 को एक इवेंट करेगी। एक टीजर में बार्सिलोना लोगो के साथ HMD Fusion जैसा एक फोन दिखाई दिया है।

वहीं, दूसरे टीजर में एक एक्सेसरी दिखाई गई है।

HMD टिप्स्टर smashx_60 ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि कंपनी MWC 2025 में नए स्मार्ट आउटफिट के साथ फिर से Fusion स्मार्टफोन पेश करने वाली है।

इवेंट में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

इवेंट में कंपनी HMD Amped Buds, इन-ईयर ईयरबड्स को भी पेश करेगी, जिसमें प्रेस टू रिलीज मैकेनिज्म और वायरलेस चार्जिंग होगी। यह स्काईलाइन डिवाइस के साथ मैग्नेटिक लॉकिंग मैकेनिज्म की ओर भी इशारा कर रहा है और स्काईलाइन फोन के रंगों से मेल खाता है।

टिपस्टर का कहना है कि HMD, Nokia 3510 4G फीचर फोन भी पेश कर सकता है। भले ही HMD ब्रांडेड फोन को रोल आउट करना शुरू कर दिया हो। HMD द्वारा इवेंट में बार्सिलोना FC, मैटल, लेगो और अन्य के साथ पाटनर्शिप की भी उम्मीद है।

TRENDING NOW

इसके अलावा अभी कंपनी के अपकमिंग इवेंट में पेश किए जाने वाले डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे बारे में की डिटेल शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language