
HMD भी Realme और बाकी कंपनियों की तरह ही अपकमिंग MWC (Mobile World Congress) 2025 में अपने डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। 3 मार्च, 2025 से शुरू होने वाले MWC 2025 के दौरान कंपनी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी द्नारा जारी किए गए टीजर वीडियो से पता चाल है कि कंपनी इस इवेंट में HMD दो फोन और एक्सेसरीज लॉन्च करेगी। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।
HMD ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके अपने अपकमिंग इवेंट की डेट बताई है। साथ ही, कंपनी ने दो नए टीजर वीडियो भी जारी किए हैं। ट्वीट के अनुसार, कंपनी MWC 2025 के दौरान 2 मार्च, 2025 को एक इवेंट करेगी। एक टीजर में बार्सिलोना लोगो के साथ HMD Fusion जैसा एक फोन दिखाई दिया है।
The countdown starts now🏆
📅 #MWC25
02.03.25https://t.co/zUPkDWoTyX#FCBarcelonaXHMD #BarçaxHMD @FCBarcelona pic.twitter.com/bULm4CGezZ— HMD (@HMDdevices) February 25, 2025
वहीं, दूसरे टीजर में एक एक्सेसरी दिखाई गई है।
Power like never before⚡
📅 #MWC25
02.03.25https://t.co/zUPkDWoTyX pic.twitter.com/1FZkcqu6Ch— HMD (@HMDdevices) February 26, 2025
HMD टिप्स्टर smashx_60 ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि कंपनी MWC 2025 में नए स्मार्ट आउटफिट के साथ फिर से Fusion स्मार्टफोन पेश करने वाली है।
इवेंट में कंपनी HMD Amped Buds, इन-ईयर ईयरबड्स को भी पेश करेगी, जिसमें प्रेस टू रिलीज मैकेनिज्म और वायरलेस चार्जिंग होगी। यह स्काईलाइन डिवाइस के साथ मैग्नेटिक लॉकिंग मैकेनिज्म की ओर भी इशारा कर रहा है और स्काईलाइन फोन के रंगों से मेल खाता है।
टिपस्टर का कहना है कि HMD, Nokia 3510 4G फीचर फोन भी पेश कर सकता है। भले ही HMD ब्रांडेड फोन को रोल आउट करना शुरू कर दिया हो। HMD द्वारा इवेंट में बार्सिलोना FC, मैटल, लेगो और अन्य के साथ पाटनर्शिप की भी उम्मीद है।
इसके अलावा अभी कंपनी के अपकमिंग इवेंट में पेश किए जाने वाले डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे बारे में की डिटेल शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language