Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2024, 04:23 PM (IST)
OnLeaks
Google Pixel सीरीज के तहत कई नए स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। ये स्मार्टफोन Google Pixel 8A, Pixel 9 Series व Pixel Fold 2 होंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए पिक्सल फोन की झलक देखने को मिली है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन UL Demko certification वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन की बैटरी क्षमता से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। इसके अलावा, हाल ही में एक गूगल पिक्सल फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से संकेत मिले हैं कि यह फोन Tensor G4 चिपसेट स लैस होगा। आइए जानते हैं गूगल पिक्सल के इस नए फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
Gizmochina की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Google फोन मॉडल नंबर GH2MB के साथ UL Demko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए जानकारी मिली है कि यह गूगल पिक्सल फोन 4,942mAh बैटरी से लैस होगा। मार्केट में इसे 5000mAh बैटरी के रूप में पेश किया जा सकता है। फिलहाल फोन के नाम की डिटेल्स कंफर्म नहीं हुई है। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
OK #FutureSquad… Following yesterday’s first look at the #Google #Pixel9Pro, here comes your very first and very early look at the vanilla #Pixel9 (360° video + crispy sharp 5K renders + dimensions)! You’re welcome…😏
और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल
On behalf of @91mobiles 👉🏻 https://t.co/ejPviIH1cO pic.twitter.com/56b5jV136c
— Steve H.McFly (@OnLeaks) January 24, 2024
बैटरी क्षमता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का बजट फोन Google Pixel 8A नहीं हो सकता। यह फोन Google Pixel 9 या फिर Pixel 9 Pro हो सकता है। इस फोन के रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसके अलावा, यह Pixel Fold 2 फोन भी हो सकता है, जिसमें 5000mAh बैटरी क्षमता दी जा सकती है।
जैसे कि हमने बताया कुछ समय पहले गूगल पिक्सल फोन Tokay कोडनेम के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए जानकारी मिली थी कि अपकमिंग गूगल पिक्सल फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 8GB RAM मिल सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का सिंगल कोर स्कोर 1082 और मल्टी कोर स्कोर 3121 प्वाइंट्स है। साथ ही फोन Android 14 पर काम कर सकता है।