Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2024, 10:50 AM (IST)
Google Pixel 8a, गूगल का अगला मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन को अपकमिंग I/O इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जो अगले कुछ महीनों में होने वाला है। फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग से लेकर अभी गूगल ने कोई खास जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत, वेरिएंट, कलर ऑप्शन समेत अन्य जानकारियां सामने आ गई हैं। आइये, गूगल के इस अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। और पढें: Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील
Winfuture.de की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pixel 8a स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन के बेस वेरिएंट को 569.90 euros (51,273 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 630 euros यानी 56,679 रुपये होगी। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें Obsidian (black), Porcelain (white), Bay (light blue) और Mint (light green) शामिल होगा। उम्मीद है कि दोनों वेरिएंट्स को इन चारों कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।
रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 8a की बिक्री इस साल अप्रैल या मई से शुरू कर दी जाएगी। ध्यान रखें कि कंपनी ने अभी कीमत, सेल और वेरिएंट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
फीचर्स की बात करें तो कुछ लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को Google की इन-हाउस चिप Tensor G3 के साथ लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह Pixel 8 और 8 Pro में दिए गए Tensor G3 चिप का अंडरकलोक्ड वर्जन होगा।
इसके अलावा, स्मार्टफोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। पिछले साल अक्टूबर में फोन के CAD रेंडर्स लीत हुए थे। इससे पता चल था कि फोन का साइज 152.1 x 72.6 x 8.9mm होगा। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, अभी स्मार्टफोन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।