comscore

Google Pixel 8a AI फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Google Pixel 8a से पर्दा उठ गया है। इस डिवाइस का लुक पिक्सल 8 से मिलता है। इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 256GB स्टोरेज से लेकर 4492mAh तक की बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2024, 08:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8a भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं
  • इस फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मिड प्रीमियम रेंज में आता है। इसका डिजाइन गूगल पिक्सल 8 (Google Pixel 8) से मिलता है। इसमें AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, नए हैंडसेट में 64MP का कैमरा, 256GB तक स्टोरेज और Tensor G3 प्रोसेसर भी दिया गया है। आइए जानते हैं गूगल पिक्सल 8ए के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 64MP कैमरा वाले Google Pixel 8a पर जबरदस्त Discount, Flipkart की डील न करें मिस

Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन

FHD+ OLED डिस्प्ले
Tensor G3
256GB स्टोरेज
64MP कैमरा
4492mAh बैटरी
Android 14 news और पढें: 64MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Google Pixel 8 पर 8000 का Discount, यहां मिल रहा ऑफर

Google Pixel 8a एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी एचडीआर डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए गूगल पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन में Tensor G3 के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी है। इसमें 8GB LPDDR5X RAM और 256GB (UFS 3.1) इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

स्पेशल फीचर्स

गूगल पिक्सल 8ए में AI बेस्ड Magic Editor दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स किसी भी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं। इसमें वीडियो से बेकार की आवाज हटाने के लिए Audio Magic Eraser भी मिलता है। इसके अलावा, फोन में सर्किल टू सर्च की सुविधा भी दी गई है।

कैमरा

परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए गूगल पिक्सल 8ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी

गूगल पिक्सल 8ए में 4492mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, फोन को वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है।

अन्य डिटेल

नए पिक्सल स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसमें 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, एनएफसी, ग्लोनेस, जीपीएस, NavIC, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वजन 188 ग्राम है।

Google Pixel 8a की कीमत

गूगल पिक्सल 8ए दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 52,999 रुपये और 59,999 रुपये तय की गई है। इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट व 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी। इसकी सेल 14 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।