Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2023, 01:37 PM (IST)
टेक जाइंट Google ने पिछले साल Pixel 7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी 7 लाइनअप के अपग्रेडेड वर्जन यानी Pixel 8 सीरीज को लाने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग लाइनअप में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में Samsung ISOCELL GN2 कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो GN1 कैमरा लेंस की तुलना में काफी बेहतर है। यह सेंसर पुराने सेंसर के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा। इसकी शटर स्पीड काफी तेज होगी और इसके जरिए 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल पिक्सल 8 प्रो में 64MP अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ-साथ 50MP का वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। हालांकि, सीरीज के बेस मॉडल यानी Pixel 8 में Sony IMX386 सेंसर दिया जाएगा, जो इस समय गूगल पिक्सल 7 में मौजूद है। इसका जूम रेश्यो 0.67x है। इतना ही नहीं दोनों फोन्स में Adaptive फ्लैश लाइट मिलेगी।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन में Tensor G3 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, दोनों मोबाइल फोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलने की उम्मीद है।
गूगल ने अभी तक पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस लाइनअप को इस साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।
पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 7 की बात करें, तो इस मोबाइल फोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में Tensor G2 चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4270mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।