Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2023, 11:10 AM (IST)
Google Pixel 8 Series का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी इसके तहत दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन के साथ गूगल नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 भी पेश करेगा। कुछ समय पहले आए Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स रेंडर्स से फोन्स के कलर और स्टोरेज का पता चल गया था। अब लेटेस्ट टीजर वीडियो में स्मार्टफोन के खास फीचर का खुलासा हुआ है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज को कंपनी Auto Magic Eraser फीचर के साथ पेश करेगी। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google के मैजिक इरेजर फीचर के जरिए स्मार्टफोन में आप अपनी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को इरेज यानी मिटा सकते थे। Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन के लीक टीजर वीडियो से पता चलता है कि अपकमिंग डिवाइस में ऑडियो मैजिक इरेजर की सुविधा मिलने वाली है। और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
Twitter या X पर एक यूजर EZ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से Google Pixel 8 का टीजर वीडियो शेयर किया है। इसमें फोन पर ऑटो मैजिक इरेजर फीचर दिखाया गया है। साथ ही, फोन ब्लू कलर में दिखा है।
इस वीडियो से कन्फर्म हो गया है कि Google Pixel 8 में Auto Magix Eraser मिलेगा। टीजर वीडियो में एक लड़की को स्केटबोर्डिंग करते हुए रिकॉर्ड करने का वीडियो दिखाया गया है। इसमें एक व्यक्ति को Google फोटो ऐप का यूज करके वीडियो एडिट करते हुए भी दिखाया गया है।
Seems like the new Pixel 8 series will introduce Audio Magic Eraser feature to reduce video background noise.#Pixel8 #Pixel8Pro #GooglePixel pic.twitter.com/Tb23MoDuUI
— EZ (@EZ8622647227573) August 11, 2023
टीजर वीडियो में ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर दिख रहा है। यह ऑडियो को अलग और हेरफेर कर सकता है। ऑडियो मैजिक इरेजर बटन पर क्लिक करने के बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो का एनालिसिस किया जाएगा। स्लाइडर को नीचे करने पर यूजर्स बैकग्राउंड में हंसी का वीडियो सुन सकता है। साथ ही, बैकग्राउंट शोर को बढ़ाकर या पूरी तरह से हटाकर उसमें बदलाव कर सकता है।
टीजर वीडियो के अंत में वेनिला Pixel 8 का रियर पैनल भी दिखाया गया है। वीडियो से पता चलता है कि Google स्मार्टफोन को नए ब्लू कलर के साथ लॉन्च करेगा। वीडियो की मानें तो स्मार्टफोन राउंड कॉनर्र से लैस होगा। वीडियो में कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ बड़ा आयताकार कट-आउट दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो एक जर्मन पब्लिकेशन विनफ्यूचर ने हाल ही में खुलासा किया है कि Pixel 8 लिकोरिस, पेओनी और हेज कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं, प्रो वेरिएंट Licorice, Porcelain और Sky कलर ऑप्शन में आएंगे। इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में पंच होल कटआउट मिलेगा।