
Google Pixel 7a में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर यूजर्स इसे खुद रिपेयर कर सकेंगे। गूगल ने इस स्मार्टफोन के लिए सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह गूगल के 2022 में लॉन्च हुए सेल्फ रिपेयर प्रोगाम का हिस्सा बन गया है, जिसमें Pixel यूजर्स अपने डिवाइसेज खुद से ठीक कर पाएंगे। इस सीरीज के Pixel 7 और Pixel 7 Pro पहले से ही इस प्रोग्राम का हिस्सा थे। गूगल ने इस सर्विस के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म iFixit के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम के तहत यूजर्स Google Pixel 7a के रिप्लेस होने वाले पार्ट्स खरीद सकेंगे और स्टेप-बाई-स्टेप रिपेयर गाइड फॉलो करते हुए खुद से डिवाइस को ठीक कर सकेंगे।
Google का यह सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम डिवाइस की स्क्रीन, रियर कवर्स, बैटरीज, रियर कैमरा होल्डर्स, कैमरा सेंसर्स जैसे पार्ट्स को बदलने के लिए होगा। फोन की इंटरनल दिक्कतें, जैसे कि मदरबोर्ड, प्रोसेसर आदि के लिए यूजर्स को गूगल के आधिकारिक सर्विस सेंटर विजिट करना होगा। गूगल ने अपनी यह सेल्फ रिपेयर सुविधा वर्ल्ड वाइड शुरू की है, जिसके लिए यूजर्स को 36 डॉलर से लेकर 109 डॉलर तक खर्च करने पर सकते हैं। गूगल के इन रिपेयरेबल पार्ट्स में डिस्प्ले की कीमत सबसे ज्यादा होगी।
Google Pixel 7a
Pixel 7a के रिप्लेस होने वाले इन पार्ट्स में से कई पार्ट लाइफटाइम गारंटी के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि इन पार्ट्स को iFixit गारंटी देगा। इस तरह से यूजर्स अपने डिवाइस की लाइफ को बढ़ा सकेंगे। गूगल का कहना है कि सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट(E-Waste) की समस्या कोकम किया जा सकेगा। यूजर्स खुद अपने डिवाइसेज को रिपेयर कर सकेंगे और ई-बेस्ट की मात्रा कम करके वातावरण को भी साफ रखने में मदद कर सकेंगे।
Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूसन को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है। इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज की तरह ही इसमें Googe Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलगेा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। गूगल का यह फोन 4,835mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language