Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2025, 10:46 AM (IST)
Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के रेंडर्स लीक हो गए हैं। OneLeaks द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स में तीनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन अभी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध पिक्सल स्मार्टफोन जैसा ही होगा। स्मार्टफोन्स में फ्लैट डिस्प्ले, बड़ा कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट एज देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन्स के रेंडर्स के साथ-साथ हैंडसेट के खास स्पेसिफिकेशन और मॉडल नंबर भी सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
पहले आई लीक रिपोर्ट में Google Pixel 10 Pro का कोडनेम Blazer और मॉडल नंबर G4QUR और GN4F5 सामने आया था। माना जा रहा है कि फोन का साइज Pixel 9 Pro के समान 152.8 x 72 x 8.6mm होगा। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का OLED स्क्रीन देखने को मिल सकता है। रेंडर्स की मानें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें एक पेरीस्कोर टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google Pixel 10 Pro XL के रेंडर में फोन फ्लैट साइड्स, बड़ा कैमरा मॉड्यूल और एक जैसी स्क्रीन के साथ दिख रहा है। पहले की रिपोर्ट्स में फोन का कोडनेम ‘Rango’ और मॉडल नंबर “GUL82” बताया गया था। फोन का साइज Pixel 9 Pro जैसा 162.7 x 76.6 x 8.5mm होगा। स्मार्टफोन में 6.8 इंत का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
इन दोनों फोन्स में TSMC PowerVR टू-कोर IMG DXT-48-1536 GPU द्वारा बनाई गई Tensor G5 3nm चिपसेट मिल सकती है। फोन्स में 16GB RAM दी जा सकती है। फोन्स में 4K 60fps HDR वीडियो सपोर्ट हो सकता है।
वहीं, अगर Pixel 10 की बात करें तो इसका साइज भी Pixel 9 जितना 152.8 x 72 x 8.6mm होगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का OLED स्क्रीन मिल सकता है। OnLeaks की मानें तो Pixel 10 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस लगा होगा।
बता दें कि अभी कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। Google Pixel 9 Series पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई थी। हालांकि, इस साल कंपनी Pixel 10 Series को थोड़ा जल्दी Android 16 के साथ जून, 2025 में लॉन्च करेगी।