
Google Pixel 9 सीरीज को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस सीरीज के अपग्रेडेड लाइनअप यानी Google Pixel 10 को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की कैमरा डिटेल लीक हुई। अब एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे पिक्सल 10 सीरीज की संभावित कीमत की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 10 सीरीज के तहत Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Google Pixel 10 Fold को पेश किया जाएगा। इनकी कीमत क्रमश: 799 डॉलर (68,747 रुपये), 999 डॉलर (85,955 रुपये), 1099 डॉलर (94,560 रुपये) और 1600 डॉलर (1,37,667 रुपये) होगी। इन फोन को कई शानदार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स में बेहतर फंक्शनिंग के लिए कंपनी की नेक्स्ट-जेन Tensor चिपसेट के साथ-साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। लाइनअप के फोन्स में 6.8 इंच का प्रीमियम डिस्प्ले और AI फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, ये सभी फोन्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
पिक्सल 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
गूगल पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 एक्स एल और पिक्सल 10 फोल्ड की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन्स को इस साल अक्टूबर में पेश किया जाएगा।
गूगल पिक्सल 9 की कीमत 74,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इस हैंडसेट में AI असिस्टेंट दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में Tensor G4 चिप और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.3 इंच है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language