Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 03, 2025, 10:04 AM (IST)
Google ने पिछले साल Google Pixel 9 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब Google Pixel 10 सीरीज को पेश करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को जोड़ा जा सकता है। इनके संभावित फीचर ऑनलाइन रिवील हो चुके हैं। इस लाइनअप की अब लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं… और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 10 Series से 20 अगस्त 2025 के दिन पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग लॉन्चिंग वाले दिन से शुरू हो जाएगी। वहीं, डिवाइस की सेल 28 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक पिक्सल10 सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
पिछले दिनों सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि चीन की सोशल मीडिया साइट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसमें अपकमिंग Google Pixel 10 Pro के प्रोटोटाइप को देखा गया। इसका कोड नेम blazer है और मॉडल नंबर DVT1.0 है। इसका डिजाइन पिक्सल 9 प्रो से मिलता-जुलता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में Tensor G5 चिप दी जा सकती है, जो 1x Cortex-X4, 2x Cortex-A725, 3x Cortex-A725 और 2x Cortex-A520 core सपोर्ट करेगी। इसमें 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह फोन Android 16 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का Samsung GNV मेन लेंस, 48MP का Sony IMX858 सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
गूगल पिक्सल 10 सीरीज की कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि लाइनअप की कीमत 65 से 70 हजार के बीच शुरू हो सकती है। इसे कई शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।