14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 10 Series में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप, डिटेल लीक

Google Pixel 10 Series के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। इसमें फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल है। लीक से पहले फोन्स के खास फीचर्स सामने आ गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 04, 2025, 04:43 PM IST

Google Pixel 9a

Google Pixel 10 Series इस साल लॉन्च होने वाली है। इस फ्लैगशिप सीरीज के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel Pro XL, Google Pixel 10 Pro Fold आएंगे। लॉन्चिंग से पहले ही इन स्मार्टफोन्स की खास डिटेल लीक हो गई है। फोन्स के खास फीचर्स जैसे कैमरा सेटअप का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Google Pixel 10 Series Camera

Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 10 स्मार्टफोन में एक नया टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 11MP 1/1.3″ Samsung 3J1 सेंसर से लैस होगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 11MP का टेलीफोटो लेंस और 11MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 10 के प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर Pixel 9 के मुकाबले आकार में छोटे लगते हैं।

Google Pixel 10 Pro और Pro XL Specs

Google Pixel 10 Pro और Pro XL की बात करें तो इस फोन Samsung GNV 50MP का मेन कैमरा, Sony IMX858 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, Sony IMX858 48MP का टेलीफोटो लेंस और Sony IMX858 48MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी कैमरा ऑटो फोकस के साथ आएगा।

Google Pixel 10 Pro Fold Camera Specs

इस सीरीज के तहत आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो Samsung GN8
50MP का मेन कैमरा, Samsung 3J1 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, Samsung 3J1 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। फोन की अंदर वाली डिस्प्ले पर Samsung 3K1 11MP का सेल्फी कैमरा और बाहरी वाली डिस्प्ले पर Samsung 3K1 11MP का सेल्फी कैमरा दिया जाने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

कब लॉन्च होगी सीरीज?

इस रिपोर्ट को देखकर लग रहा है कि इस साल कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई अपग्रेड के साथ आएंगे। कंपनी अभी इनकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को 2025 के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language