
Google Pixel 10 Series इस साल की दूसरी छिमाही में लॉन्च हो सकती है। सीरीज के तहत Pixel 9 Series की तरह ही कई स्मार्टफोन्स Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, and Pixel 10 Pro Fold देखने को मिल सकता हैं। कंपनी ने अभी तक इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, Google Pixel 10 Pro Fold के रेंडर्स का पहला सेट लीक हो गया है। इससे गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है। आइये, देखें इस बार फोन में क्या होगा नया।
Android Headlines और Onleaks ने मिलकर अपकमिंग Google Pixel 10 Pro Fold के रेंडर्स जारी किए हैं। रेंडर में क्रीम कलर ऑप्शन देखने को मिल रहा है। फोटोज से पता चलता है कि नए फोन में Google Pixel 9 Pro Fold के समान आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। लेंस को दोहरे चरण के डिजाइन में लंबवत रूप से मैनेज किया गया है और फोन में Pixel 9 Pro Fold की तरह ही 48MP का रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट की मानें तो Pixel 10 Pro Fold में बाहरी डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट है। डिस्प्ले पर बेजल मोटे और सममित दिखाई देते हैं। इंटरनल स्क्रीन में राइट कोने पर होल पंच कटआउट है। फोल्डेबल फोन को गोल कोनों के साथ देखा जाता है।
Google का Pixel 10 Pro Fold, Pixel 9 Pro Fold से थोड़ा मोटा हो सकता है, जिसका आकार 155.2×150.4×5.3mm है। मौजूदा मॉडल का आकार 155.2×150.2×5.1mm है। फोन में Tensor G5 प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसमें MediaTek T900 मॉडम हो सकता है और यह Android 16 OS पर चलेगा।
Pixel 10 Pro Fold पर कोडनेम Rango के साथ काम चल रहा है। इस साल अगस्त में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी जल्द स्मार्टफोन की डिटेल शेयर कर सकती है। साथ ही, इन्हें टीज करना भी शुरू कर सकती है। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language