comscore

Google Pixel 10 Pro Fold फोन के सभी फीचर्स हुए लीक, 20 अगस्त को होगी ग्रैंड एंट्री!

Google Pixel 10 Pro Fold फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 17, 2025, 11:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन्स इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं। Made by Google इवेंट 20 अगस्त को आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold फोन लेकर आने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिनों पहले फोल्डेबल फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की बात करें, तो Google Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, प्राइमरी कैमरा 8 इंच का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Google Tensor G5 चिप के साथ आ सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

Google Pixel 10 Pro Fold Full Specifications Leaked Online

WinFuture की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Google Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो फोल्डेबल फोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें 8 इंच का OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट व 3000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, यह फोन Google Tensor G5 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ Tensor M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है। news और पढें: 4970mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाले Google Pixel 10 पर 7000 का Discount, यहां मिल रही धमाका Deal

इसके साथ 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही यह Android 16 पर काम करेगा, जिसके साथ कंपनी Gemini Nano, Gemini Live, Circle to Search, Call Assist व AI फीचर्स का एक्सेस मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 10.8MP का टेलीफोटो लेंस 10X जूम के साथ आ सकता है। वहीं, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

कंपनी फोन में दो कलर ऑप्शन पेश कर सकती है, जिसमें Moonstone व Jade कलर ऑप्शन शामिल होंगे। फोन की बैटरी 5015mAh की होगी, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Google Pixel 10 Pro Fold फोन में स्टीरियो स्पीकर व 3 माइक्रोफोन की सुविधा दे सकती है। ये सभी फीचर्स लीक्स में सामने आए हैं। हो सकता है कि लॉन्च के वक्त कंपनी इस फोन को बिल्कुल ही अलग फीचर्स के साथ लॉन्च करे।