comscore

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के फीचर्स ऑनलाइन लीक, जानिए यहां

Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL पिक्सल 10 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 01, 2025, 08:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 10 सीरीज इस साल आने वाली है। इस लाइनअप के तहत ग्लोबल मार्केट में Google Pixel 10 के साथ-साथ Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL को उतारा जाना है। इस सीरीज के बेस मॉडल यानी गूगल पिक्सल 10 के फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। अब पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल के स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए इस खबर में जानते हैं… news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

कैसा होगा डिस्प्ले

फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जबकि Google Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की LTPO स्क्रीन दी जाएगी। इनकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स होगी। इन पर Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा होगा। news और पढें: 4970mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाले Google Pixel 10 पर 7000 का Discount, यहां मिल रही धमाका Deal

मिलेगी बड़ी बैटरी

बैटरी पर नजर डालें, तो पिक्सल 10 प्रो में 4,870mAh की मजबूत बैटरी मिलेगी। वहीं, पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 5200mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। अच्छी बात यह है कि दोनों डिवाइस वेपर कूलिंग के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

कौन-सी मिलेगी चिप

फास्ट वर्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी निर्मित Tensor G5 दी जाने की उम्मीद है। इसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मिलेगी। इससे यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। साथ ही, दोनों फोन्स में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है।

OS और कैमरा

गूगल पिक्सल 10 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर काम करेंगे। दोनों में 50MP का प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 42MP का कैमरा मिल सकता है।

कब होंगे लॉन्च और कितनी होगी कीमत

टेक कंपनी गूगल की ओर से अभी तक पिक्सल 10 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल 10 सीरीज को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप की कीमत 69,990 रुपये से शुरू हो सकती है।