Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 20, 2025, 11:39 PM (IST)
Google ने पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी Google Pixel 10 Series को Made by Google इवेंट में आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को शामिल किया गया है। इन तीनों मोबाइल फोन्स में लेटेस्ट Tensor G5 चिप दी गई है। इनमें 1TB तक स्टोरेज मिलती है। इसके साथ 50MP का कैमरा, Android 16 और AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: 50MP कैमरा और 4870mAh बैटरी वाला Google फोन हुआ 10000 रुपये सस्ता, यहां मिल रहा छप्परफाड़ Offer
गूगल पिक्सल 10 Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में बेहतर फंक्शनिंग के लिए लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट दी गई है। इसके साथ फोन में 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटो खींचने के लिए मोबाइल फोन मे 48MP का प्राइमरी, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा दिया है। और पढें: 4970mAh बैटरी, 48MP कैमरा और Tensor G5 वाला Google Pixel 10 5G हुआ सस्ता, 7000 रुपये तक गिरी कीमत!
यह 5जी स्मार्टफोन 6.3 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 4970mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
गूगल पिक्सल 10 प्रो को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन के साथ उतारा गया है। इसका साइज 6.3 इंच है। इस पर Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। सीमलेस वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Tensor G5 के साथ-साथ 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है।
इस मोबाइल फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 42MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 पर काम करता है।
गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्स एल 6.8 इंच के QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इस पर प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसमें कंपनी निर्मित Tensor G5 चिप मिलती है। इसके अलावा, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 1TB तक स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 10 प्रो एक्स एल में 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5200mAh की है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
कंपनी के मुताबिक, Google Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस का प्रो मॉडल यानी Pixel 10 Pro फोन 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट यानी Pixel 10 Pro XL को 1,24,999 रुपये में अवेलेबल कराया गया है। अब ऑफर पर नजर डालें, तो पिक्सल 10 पर 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्स एल पर 10000 रुपये की छूट मिल रही है।