comscore

आ गया धांसू गेमिंग फोन, इसमें है ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल और RGB Fan

Red Magic 8 Pro Titanium को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रांस्पेरेंट पैनल है, जिसमे एक RGB फैन भी नजर आता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 29, 2023, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Red Magic 8 Pro Titanium एक गेमिंग फोन है।
  • इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर भी दिया है।
  • इसमें R2 गेम चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो साउंड, लाइट, वाइब्रेशन देता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Red Magic 8 Pro है और इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। चीन में इसे ट्रांस्पेरेंट सिल्वर एडिशन के नाम से लॉन्च किया जा चुका है, जिसकी वजह से इसका बैक पैनल पारदर्शी है। इसमें एक RGB फैन भी नजर आता है, जो मोबाइल के तापमान को नियंत्रित करने के काम आता है। news और पढें: Best Gaming Smartphones: गेमिंग लवर्स के लिए

अब ब्रांड ने इसे सिल्वर कलर वेरिएंट टाइटेनियम नाम से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल दिया गया है। इसके अलावा एक RGB फैन भी दिखाया है, जो फोन के लिए एयर कूलर का काम करता है। यह फोन 799 अमेरिकी डॉलर में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 16GB रैम और और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। news और पढें: Free Fire MAX, BGMI जैसे गेम खेलने के लिए 8 सस्ते स्मार्टफोन, 12GB RAM समेत तगड़े फीचर्स

Red Magic 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

Red Magic 8 Pro में 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED स्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें 93.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो को दिया है। इसमें यूजर्स को 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने R2 गेम चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो साउंड, लाइट, वाइब्रेशन और कई नए टच कंट्रोल देता है। साथ ही इसेमं मोबाइल लाइट ट्रैकिंग फीचर्स भी है।

ऐसे रहेगा तापमान नियंत्रित

इस Android Smartphone का तापमान नियंत्रित करने के लिए ICE 11.0 magic cooling system इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बिल्ट इन फैन, 3D आइस लेवल डबल पंप वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। स्क्रीन के अंदर भी ग्रेफाइन का इस्तेमाल किया है।

Red Magic 8 Pro का कैमरा सेटअप

Red Magic 8 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमे बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा कैमरा है, जो Samsung S5KGN5 सेंसर में आता है। 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है। साथ ही इसमें 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

स्ट्रांग बैटरी और फास्ट चार्जर

इस लेटेस्ट हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट वायर चार्जर और 65W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। यह हैंडसेट Android 13 ओएस पर काम करेगा।