04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Father's Day Gift ideas: अपने पापा को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, काम आने के साथ चेहरे पर लाएंगे मुस्कान

Father's Day Gift ideas: फदर्स डे पर कुछ खास देने की सोच रहे हैं, तो आप अपने पिता को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनके काम आएंगे। नीचे बजट में आने वाले फोन के बारे में बताया गया है, जिनमें बड़ी बैटरी से लेकर बढ़िया डिस्प्ले तक मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 14, 2025, 12:37 PM IST

Fathers Day Gift ideas

Father’s Day Gift ideas: फादर्स डे नजदीक है। इस खास मौके पर आप अपने पिता को कुछ स्पेशल गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं कर पाएं हैं कि क्या गिफ्ट दें, तो यह आर्टिकल आपकी टेंशन दूर करने वाला है, क्योंकि हम आपको यहां कुछ बजट में आने वाले बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पिता के काम आएंगे। आइए फोन्स पर डालते हैं एक नजर…

Acer Super ZX 5G

Acer Super ZX में बेहतर व्यूइंग के लिए 120 हर्ट्ज का FHD+ डिस्प्ले है। लंबा चलने के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसे Amazon से खरीदा जा सकता है।

iQOO Z10x 5G

iQOO Z10x में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh की बैटरी है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,498 रुपये हैा

Samsung Galaxy M35 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम35 में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इस डिवाइस में Exynos 1380 चिप के साथ-साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन की बैटरी 6000एमएएच है। इसकी कीमत 13,499 रुपये है।

Vivo T4x 5G

Father’s Day के दिन आप अपने पिता को Vivo T4x फोन गिफ्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6500mAh की बैटरी मिलती है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में Dimensity 7300 चिप मिलती है। यह Android 15 पर काम करता है।

TRENDING NOW

Realme 70 TURBO 5G

Realme 70 TURBO में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5000mAh की बैटरी और Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट मिलती है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी कीमत 14,890 रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language