
CMF Phone 2 Pro India launch: लंबे इंतजार के बाद फाइनली भारत में CMF Phone 2 Pro लॉन्च हो गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए CMF Phone 1 का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता व फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने CMF Phone 2 Pro फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। फोन की सेल 5 मई से Flipkart पर शुरू होने वाली है।
Nothing like the new CMF arrivals.
Meet CMF Phone 2 Pro. Refined in performance, wonderful by design.
And the next-generation of the Buds family. Here to elevate your sound, wherever you are in your audio journey.
Pre-order now. pic.twitter.com/xKl0PakdqB
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 28, 2025
फीचर्स की बात करें, तो CMF Phone 2 Pro फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की मैक्स ब्राइटनेस 3000Nits तक की है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language