19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Best Smartphones Under 10,000: 10 हजार रुपये से कम में आते हैं ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

इस लिस्ट में 7000mAh बैटरी से लेकर 50MP कैमरा वाले फोन शामिल हैं, जो कि आपको महज 10 हजार रुपये के कम की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। तो आइए नजर डालते हैं 10,000 से कम में मिलने वाले टॉप-5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर।

Published By: Manisha

Published: Jan 05, 2023, 08:11 PM IST

Phones

अगर आप नए स्मार्टफोन यूजर हैं या फिर बड़े-बुजुर्गों के लिए बेसिक यूज वाला एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए 10 हजार से कम की कीमत में आने वाले लेटेस्ट डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं।

इस लिस्ट में 7000mAh बैटरी से लेकर 50MP कैमरा वाले फोन शामिल हैं, जो कि आपको महज 10 हजार रुपये के कम की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। तो आइए नजर डालते हैं 10,000 से कम में मिलने वाले टॉप-5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर।

Samsung Galaxy A04e

Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स के साथ आता है। इस फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये है। इसके 3GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में आपको दो Light Blue और Copper कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia C31

Nokia C31 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 9,999 रुपये सेट की है। यह दाम फोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का है। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन Charcoal, Mint और Cyan में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.745-इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc प्रोसेसर, 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5050mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y02

कंपनी ने Vivo Y02 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये सेट की है। इस फोन में Orchid Blue और Cosmic Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.51-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Lava Blaze NXT

Lava Blaze NXT की कीमत 9,299 रुपये है, जिसे आप ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 3GB वर्चुअल रैम मिलती है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोन में 13MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

TRENDING NOW

Tecno Pova 3

Tecno POVA 3 की कीमत भारत में 9,999 रुपये है, जिसमें फोन का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 7,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language