Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 23, 2023, 08:48 PM (IST)
दुनियाभर के गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी है। Asus ने रॉग फोन सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन ROG Phone 7 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह डिवाइस 13 अप्रैल को भारत समेत Taipei, बर्लिन और न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा। यूजर्स को अपकमिंग हैंडसेट में क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर से लेकर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी तक मिल सकती है। और पढें: Asus ProArt P16 लैपटॉप 16 इंच OLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Stay tuned for the new legend.
और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
ROG Phone 7 is coming on the 13th of April.
और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
Tune in to our channels for more updates.#ROGPhone7 #RuleThemAll #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/N1YJltSnx0
— ASUS India (@ASUSIndia) March 23, 2023
पिछली लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ASUS ROG Phone 7 गेमिंग स्मार्टफोन में 6.85 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। पावर के लिए इसमें क्वालकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर समेत 16GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,100mAh की बैटरी मिल सकती है।
फोटो क्लिक करने के लिए ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला 64MP, दूसरा 12MP का वाइड एंगल, तीसरा 8MP का डेप्थ और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद हो सकता है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
आसुस रॉग फोन 7 स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रॉग फोन 7 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लीक्स की मानें, तो इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।