Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 12:24 PM (IST)
Apple एक बार फिर अपने आने वाले iPhone मॉडल्स में बड़ा विजुअल सरप्राइज़ देने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro सीरीज में इस बार ‘Cosmic Orange’ को हटा दिया जाएगा और उसकी जगह Coffee, Purple और Burgundy जैसे नए और ट्रेंडी कलर्स शामिल किए जाएंगे। ये जानकारी एक मशहूर चीनी टिप्स्टर Instant Digital ने Weibo पर दी है। खास बात यह है कि Apple पहली बार Coffee कलर वाला iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कलर सुनने में जितना अच्छा लग रहा है, उतना ही देखने में प्रीमियम और यूनिक हो सकता है। यह शेड पुराने गोल्ड iPhone XS या iPhone 16 Pro के डेजर्ट टाइटेनियम जैसा लुक दे सकता है। और पढें: iPhone 18 Pro डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स सब लीक, 2026 लॉन्च से पहले यहां जानें डिटेल्स
अगर बात करें बाकी कलर्स की तो Purple कलर पहले भी कई iPhone मॉडल्स में दिख चुका है जैसे iPhone 11, iPhone 12, iPhone 14 और iPhone XR में, लेकिन Burgundy कलर iPhone के लिए पूरी तरह नया होगा। जहां पिछले साल का Cosmic Orange कलर बोल्ड और लग्जरी फील देता था, वहीं Burgundy कलर Apple के फैंस को एक क्लासिक और एलीगेंट लुक देने वाला साबित हो सकता है। और पढें: iPhone 18 Pro को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मारेगा एंट्री!
हालांकि सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि इस बार भी Apple Black कलर को अपनी Pro सीरीज से दूर रख सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro में ब्लैक कलर नहीं मिलेगा जैसे iPhone 17 Pro में नहीं था। फिलहाल iPhone 17 Pro सीरीज Cosmic Orange, Deep Blue और Silver कलर्स में उपलब्ध है। यह पहली बार था जब Apple ने अपने फ्लैगशिप Pro मॉडल्स में ब्लैक ऑप्शन को पूरी तरह हटा दिया। इससे साफ है कि कंपनी अब पुराने कलर्स से हटकर ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश शेड्स पर फोकस कर रही है।
कलर्स के अलावा, iPhone 18 Pro में शानदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें Apple का अगली पीढ़ी का A20 Pro चिपसेट होगा, जो और भी तेज और पावर-एफिशिएंट होगा। साथ ही इसमें नया C2 मॉडम दिया जा सकता है जो बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी देगा। कैमरा सेक्शन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, माना जा रहा है कि इसमें वैरिएबल अपर्चर वाला मेन कैमरा होगा, जिससे मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों को बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Apple अपने इस A20 चिप का इस्तेमाल अपनी पहली फोल्डेबल iPhone में भी कर सकता है, जो कंपनी के इतिहास में एक बड़ा कदम होगा।