Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 12:02 PM (IST)
iPhone 18 Series Production To Begin Soon
Apple की नई iPhone Series की कीमत बढ़ सकती है खबरों के अनुसार iPhone 18 Pro और iPhone Air 2 में इस्तेमाल होने वाला नया A20/A20 Pro चिपसेट काफी महंगा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple को इसके लिए लगभग $280 (लगभग ₹25,200) खर्च करने पड़ सकते हैं। यह पिछले A19 Pro चिपसेट की कीमत $150 (लगभग ₹13,500) के मुकाबले लगभग 87% ज्यादा है। वहीं A18 Pro की कीमत केवल $50 (लगभग ₹4,500) थी। इस महंगाई का मुख्य कारण है सिलिकॉन वेफर्स की बढ़ती कीमतें। और पढें: iPhone Air 2 और iPhone 17e की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल
Apple 2026 में 4 नए iPhone लॉन्च करने वाला है, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, iPhone Air का नया वर्जन और iPhone Fold 2 इन सभी फोन में A20 या A20 Pro प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है, जो TSMC की 2nm प्रोसेस पर तैयार किया जाएगा। 2nm प्रोसेसर में 12 इंच के वेफर्स का इस्तेमाल होता है, जिनमें लगभग 100 लेयर्स होती हैं। इन वेफर्स की कीमत लगभग $30,000 (लगभग ₹27 लाख) बताई जा रही है। तुलना के लिए 3nm प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाले वेफर्स की कीमत $20,000 (लगभग ₹18 लाख) थी। और पढें: iPhone Air से सस्ता होगा iPhone Air 2! 2026 नहीं 2027 में दे सकता है दस्तक! कई जरूरी डिटेल्स रिपोर्ट में हुई लीक
रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती कीमतों के कारण Apple के सामने दो ऑप्शन हैं या तो अतिरिक्त लागत को अपने प्रॉफिट मार्जिन से काट ले या फिर iPhone 2026 मॉडल्स की कीमत बढ़ा दे, अगर Apple कीमत नहीं बढ़ाता है तो कंपनी का मुनाफा घट सकता है। वहीं कीमत बढ़ाने से ग्राहकों के लिए नए iPhone महंगे हो सकते हैं। और पढें: Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है सिर्फ तीन iPhone, जानिए कौन-कौन से
अगर TSMC और Samsung की तुलना करें तो Samsung की 2nm GAA टेक्नोलॉजी के लिए 12 इंच के वेफर की कीमत TSMC से 33% कम है। Samsung $20,000 (लगभग ₹18 लाख) में वेफर देता है, जो TSMC की 3nm प्रोसेस की कीमत के बराबर है हालांकि TSMC का प्रोडक्शन थोडा बेहतर बताया जा रहा है, जिसका मतलब है कि इसमें डिफेक्ट्स कम हो सकते हैं और क्वालिटी बेहतर हो सकती है।