
Apple हर साल की तरह इस साल भी अपनी लेटेस्ट iPhone सीरीज से पर्दा उठाएंगे। इस साल सितंबर में iPhone 15 लाइनअप को पेश किया जाएगा और अगले साल 2024 में आईफोन 16 को पेश किया जाएगा, जिसमें करीब डेढ़ साल बचा है। लेकिन उसकी डिटेल्स अभी से सामने आने लगी हैं। लेटेस्ट जानकारी में सामने आया है कि iPhone 16 में बड़े साइज का स्क्रीन इस्तेमाल किया जा सकता है, जो iPhone 14 और आईफोन 14 प्रो की तुलना में काफी बड़ा होगा। इन दोनों हैंडेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले इस्तेमाल किया है।
डिस्प्ले इंडस्ट्री एनालिस्ट रोस योंग ने ट्वीट करके दावा किया है कि आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मॉडल को साल 2024 में पेश किया जाएगा। इनमें क्रमशः 6.3 और 6.9 इंच का डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसपर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है। बताते चलें कि बीते साल सितंबर में लॉन्च किए गए iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले, iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले। iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है।
डिस्प्ले एनालिस्ट इससे पहले बोल चुके हैं कि iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज में Dynamic Island का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के नॉन प्रो मॉडल में LTPS डिस्प्ले दिया जाएगा और प्रो मॉडल में LTPO डिस्प्ले का उपयोग किया जाएगा।
इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max (Ultra) में नए डिजाइन का कैमरा बंप इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस बार कंपनी iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है। इन फोन में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि प्रो मॉडल्स में A17 बायोनिक चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।
Apple में Lightning चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस साल USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आईफोन 15 के सभी मॉडल्स में देखने को मिल सकता है। iPhone 15 Pro Max में बेहद ही पतले बेजेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language