Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 10, 2023, 11:47 AM (IST)
Apple इस साल सितंबर या अक्टूबर महीने में अपनी प्लैगशिप सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में बीते साल की तरह कुल चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें टॉप एंड वेरिएंट Apple iPhone 15 Pro Ultra होगा। इस स्मार्टफोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी सामने आई है कि इसमें छोटे साइज का कैमरा बंप इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, आईफोन 14 प्रो अल्ट्रा में कंपनी में जो कैमरा मॉड्यूल दिया है, वो लोगों को कम पसंद आ रहा है। अपकमिंग आईफोन 15 अल्ट्रो को लेकर कई जानकारी सामने आई हैं।
टिप्स्टर Tipster Ice Universe का दावा है कि अपकमिंग आईफोन 15 अल्ट्रा में आईफोन 14 प्रो अल्ट्रा की तुलना में 14.1 प्रतिशत कम छोटा हो सकता है। इसके अलावा ShrimpApplePro ने केस का CAD इमेज शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि आईफोन 14 प्रो अल्ट्रा की तुलना में यह कैमरा बंप छोटा हो सकता है। हालांकि कैमरा क्वालिटी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी हर बार की तरह इस बार भी पुराने वेरिएंट की तुलना में बेहतर क्वालिटी देगी।
ShrimpApplePro द्वारा शेयर इमेज से पता चलता है कि बैक पैनल पर इस्तेमाल होने वाली LED Flash लाइट का डाइमीटर छोटा हो सकता है। आईफोन 15 अल्ट्रा में सॉलिट स्टेड के बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनका जल्दी डैमेज होने का डर खत्म किया जा सकता है।
अन्य रिपोर्ट्स की बात करें तो आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में डायनेमिक आईलैंड नॉच स्टाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, आईफोन 14 सीरीज के दो वेरिएंट में स्टैंडर्ड नॉच और दो में लेटेस्ट नॉच का इस्तेमाल किया था।
हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें राउंडेड एजेस का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि iPhone 15 Pro का कैमरा बंप ज्यादा मोटा नजर आएगा।