comscore

Apple ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, iPhone 15 Pro Max की कीमत 2 लाख

Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज का सबसे महंगा फोन iPhone 15 Pro Max है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। यहां जानें फोन की खासियतें।

Published By: Manisha | Published: Sep 13, 2023, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 Pro Max की कीमत 2 लाख पहुंची
  • फोन में मिलता है 48MP कैमरा
  • चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मिलता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 15 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स को लॉन्च किया है। इस नई सीरीज के साथ आईफोन में न केवल पहली बार कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि कीमत के मामले में भी एप्पल ने इस साल सबको चौंका दिया है। एप्पल के इतिहास में इस साल आईफोन सीरीज की कीमत 2 लाख रुपये पहुंच गई है। दरअसल iPhone 15 Pro Max के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 2 लाख रुपये की रकम देनी होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल। news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

iPhone 15 Pro Max Price in India

iPhone 15 Pro Max सीरीज का प्रीमियम मॉडल है। इस फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है। 1TB इसका टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये लगभग 2 लाख रुपये छू गई है। इस फोन में Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium और Natural Titanium कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: UFO डिजाइन के साथ आई iPhone 15 Pro सीरीज, लाखों है कीमत

Apple iPhone 15 Pro Max फीचर्स

-6.7 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले

-A17 Pro Bionic चिपसेट

-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

-48MP प्राइमरी कैमरा

-12MP सेल्फी कैमरा

एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2,796 × 1,290 पिक्सल है। इसके अलावा, यह A17 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इस प्रीमियम मॉडल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 256GB बेस वेरिएंट है। वहीं 1TB टॉप वेरिएंट है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मिलता है।