comscore

Apple iPhone 15 Pro Max की नई लीक, मिलेगा जबरदस्त कैमरा

Apple iPhone 15 Pro Max के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। अपकमिंग Apple iPhone 15 Series में 6x ऑप्टिकल जूम वाला पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 20, 2023, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 15 Pro को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। iPhone 15 Series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max डिवाइसेज आ सकते हैं। इन डिवाइसेज में पिछले साल आई iPhone 14 Series के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। iPhone 15 Series के बारे में आई नई लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग सीरीज में बेहतर कैमरा फीचर मिलेगा। news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max में पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है, जिसके साथ 5-6x ऑप्टिकल जूम फीचर दिया जाएगा। इससे पहले जून 2022 में भी एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कू ने अपकमिंग Apple iPhone 15 Series में पेरीस्कोप लेंस दिए जाने की बात कही थी। इसके अलावा फोन में एक टेलीफोटो लेंस में 6x तक ऑप्टिकल जूम भी मिलेगा। यूजर्स अपकमिंग iPhone 15 Series से बेहतर कैमरा क्लिक कर सकेंगे। news और पढें: UFO डिजाइन के साथ आई iPhone 15 Pro सीरीज, लाखों है कीमत

मिलेगा USB Type C चार्जिंग

इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 सीरीज में USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है। हालांकि, एप्पल केवल कुछ रीजन में USB Type C चार्जिंग वाले आईफोन को पेश कर सकता है। यही नहीं, अपकमिंग iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है। फोन में Apple A17 Bionic चिपसेट मिल सकता है। साथ ही, फोन के RAM में भी इंप्रूवमेंट्स हो सकता है।

iPhone 15 Pro Max से पहले पेरीस्कोप लेंस Vivo, Samsung, Google और Huawei के प्रीमियम डिवाइसेज में दिए जा चुके हैं। पेरीस्कोप लेंस में दिए जाने वाला इमेज सेंसर मुड़ा हुआ होता है, जिसकी वजह से फोन का कैमरा बेहतर ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स

टिप्स्टर ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के रेंडर्स शेयर किए हैं, जिनमें इन दोनों फोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी यह डायनैमिड आईलैंड डिस्प्ले मिलेगा। अफकमिंग आईफोन के पतले बेजल्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है।

Apple iPhone 15 Pro के प्रोसेसर को Geekbench पर सिंगल कोर में 3986 स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8841 का स्कोर मिला है। Apple A17 Bionic चिप में एडवांस सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगी। ऐसे में अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।