Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 13, 2023, 07:28 PM (IST)
Apple iPhone 15 Pro के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आया है। इसमें फोन के प्रोसेसर का गीकबेंच स्कोर लीक हुआ है। iPhone 15 Pro में इस्तेमाल होने वाले नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर का गीकबेंच स्कोर सामने आया है। पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के इस अपकमिंग आईफोन में A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जो 3nm प्रोसेसर पर काम करेगा। एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Series को इस साल सितंबर में उतारा जाएगा। और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट
एप्पल iPhone 15 Pro के गीकबेंच स्कोर के बारे में एक यूट्यूब चैनल Max Tech ने जानकारी शेयर की है। यूट्यूब चैनल ने GeekBench 6 बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर A17 Bionic का स्कोर मेंशन किया है। और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर
जैसा कि हम जानते हैं कि अपकमिंग iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल के अपकमिंग डिवाइसेज में TSMC आर्किटेक्चर पर बेस्ड 3nm प्रोसेसर इस्तेमाल होगा। यह प्रोसेसर मौजूदा 5nm प्रोसेसर के मुकाबले बेहतर एनर्जी एफिशिएंट होगा। साथ ही, इसकी परफॉर्मेंस मौजूदा प्रोसेसर के मुकाबले बेहतर होगी।
YouTube चैनल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Apple iPhone 15 Pro के प्रोसेसर को सिंगल कोर में 3986 स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8841 का स्कोर मिला है। Apple A17 Bionic चिप में एडवांस सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगी। ऐसे में अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।
पिछले साल लॉन्च हुए Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसे सिंगल कोर में 2504 स्कोर मिला है। वहीं, मल्टीकोर में इसे 6314 का स्कोर मिला है। गीकबेंच स्कोर के मुताबिक, Apple iPhone 15 Pro में इस्तेमाल होने वाले A17 Bionic चिप की परफॉर्मेंस मौजूदा A16 Bionic चिप के मुताबिक, 60 प्रतिशत बेहतर होगी।
iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल्स में कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले मिल सकता है। पिछले मॉडल्स की तरह ही इनमें भी डायनैमिक आईलैंड नॉच फीचर मिल सकता है। यही नहीं, इन दोनों फोन के चारों बेजल्स बेहद पतले दिए जाएंगे। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Pro में सैमसंग का नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर मिल सकता है। iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।
यही नहीं, एप्पल अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा में भी अपग्रेड कर सकता है। iPhone 15 Pro और Pro Max के कैमरा मॉड्यूल को रिवैम्प किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों डिवाइसेज के कैमरा बम्प में बदलाव किया जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन 48MP के वाइड एंगल कैमरा के साथ आ सकते हैं।