07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर हुआ फेल! भेज रहा गलत अलर्ट

Apple iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर लगातार फॉल्स वार्निंग भेज रहा है। अमेरिका में एक स्कीयर का ऐप्पल डिवाइस लगातार ऑटोमैटिड गलत अलर्ट भेज रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 17, 2023, 12:31 PM IST

Apple iPhone 14

Story Highlights

  • Apple iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर फेल होता नजर आ रहा है।
  • इसने लगातार ऑटोमैटिड गलत अलर्ट भेजा है।
  • आईफोन के साथ-साथ कंपनी की लेटेस्ट वॉच में भी यह फीचर मिलता है।

Apple iPhone 14 और 14 Pro मॉडल के साथ-साथ Apple वॉच का क्रैश डिटेक्शन फीचर स्कीयर्स से लगातार फॉल्स अलार्म भेज रहा है। अब यह 911 नंबर डायल कर रहा है। Apple ने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया था, जिसमें Crash Detection भी शामिल है। हालांकि, कभी गलत तो कभी सही के चलते नए आईफोन और आईवॉच में मिलने वाला यह फीचर लगातार खबरों में बना हुआ है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि ने यह फीचर फेल लगातार गलत अलर्ट भेज रहा है।आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

iPhone 14 का क्रैश डिटेक्शन फीचर हुआ गलत

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी में स्कीयर के Apple Devices ने समिट काउंटी 911 सेंटर में डिस्पैचरों को ऑटमैटिड क्रैश वार्निंग्स भेजी, जिसमें दिसंबर, 2021 की तुलना में पिछले दिसंबर में हैंग-अप, ओपन लाइन्स में 22 प्रतिशत की वृद्धि और मिसडायल 911 कॉल देखी गई थी।

अलर्ट आने पर पता की जाएगी डिवाइस की लोकेशन

काउंटी के 911 संचार निदेशक Jim DiPerna का कहना है कि वे अभी भी इन Apple जेनरेटेड और ऑटोमैटिड क्रैश नोटिफिकेशन के द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में कॉल में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर रहे हैं और यह बहुत अच्छी तरह से जेनरेट हो सकता है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि जब एक ऑटोमेटिक कॉल आती है तो डिस्पैचर फोन पर किसी से यह कन्फर्म करने की कोशिश करेंगे कि क्या सच में कोई आपात स्थिति है या नहीं। DiPerna के अनुसार, अगर ऐप्पल डिवाइस का मालिक अनजान है कि उनका फोन 911 डायल कर रहा है तो अधिकारी ऐप्पल डिवाइस की लोकेशन को ट्रैक करने और इसे पहाड़ के स्की गश्ती के साथ शेयर करने जैसे कदम उठाएंगे।

TRENDING NOW

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि Apple 911 कॉल सेंटरों के संपर्क में है, जो वर्तमान में क्रैश डिटेक्शन फीचर के परिणामस्वरूप स्वचालित 911 कॉल में स्पाइक का एक्सपीरियंस कर रहे हैं और फीडबैक कलेक्ट कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language