Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2023, 12:31 PM (IST)
Apple iPhone 14 और 14 Pro मॉडल के साथ-साथ Apple वॉच का क्रैश डिटेक्शन फीचर स्कीयर्स से लगातार फॉल्स अलार्म भेज रहा है। अब यह 911 नंबर डायल कर रहा है। Apple ने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया था, जिसमें Crash Detection भी शामिल है। हालांकि, कभी गलत तो कभी सही के चलते नए आईफोन और आईवॉच में मिलने वाला यह फीचर लगातार खबरों में बना हुआ है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि ने यह फीचर फेल लगातार गलत अलर्ट भेज रहा है।आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी में स्कीयर के Apple Devices ने समिट काउंटी 911 सेंटर में डिस्पैचरों को ऑटमैटिड क्रैश वार्निंग्स भेजी, जिसमें दिसंबर, 2021 की तुलना में पिछले दिसंबर में हैंग-अप, ओपन लाइन्स में 22 प्रतिशत की वृद्धि और मिसडायल 911 कॉल देखी गई थी। और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount
काउंटी के 911 संचार निदेशक Jim DiPerna का कहना है कि वे अभी भी इन Apple जेनरेटेड और ऑटोमैटिड क्रैश नोटिफिकेशन के द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में कॉल में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर रहे हैं और यह बहुत अच्छी तरह से जेनरेट हो सकता है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि जब एक ऑटोमेटिक कॉल आती है तो डिस्पैचर फोन पर किसी से यह कन्फर्म करने की कोशिश करेंगे कि क्या सच में कोई आपात स्थिति है या नहीं। DiPerna के अनुसार, अगर ऐप्पल डिवाइस का मालिक अनजान है कि उनका फोन 911 डायल कर रहा है तो अधिकारी ऐप्पल डिवाइस की लोकेशन को ट्रैक करने और इसे पहाड़ के स्की गश्ती के साथ शेयर करने जैसे कदम उठाएंगे।
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि Apple 911 कॉल सेंटरों के संपर्क में है, जो वर्तमान में क्रैश डिटेक्शन फीचर के परिणामस्वरूप स्वचालित 911 कॉल में स्पाइक का एक्सपीरियंस कर रहे हैं और फीडबैक कलेक्ट कर रहे हैं।