comscore

iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus का येलो कलर वेरिएंट लॉन्च हो गया है। इस कलर मॉडल का लुक शानदार है। इस मॉडल की सेल 14 मार्च से शुरू होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2023, 08:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus का येलो कलर वेरिएंट लॉन्च हो गया है।
  • इस कलर ऑप्शन का लुक शानदार है।
  • आईफोन 14 के नए कलर वेरिएंट की सेल 14 मार्च से शुरू होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिकन कंपनी Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया येलो कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस कलर ऑप्शन का लुक काफी प्रीमियम है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि 14 सीरीज के हाई-एंड मॉडल iPhone 14 Pro व iPhone 14 Pro Max में येलो कलर मिलेगा या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले iPhone 13 सीरीज के लिए ग्रीन कलर ऑप्शन पेश किया था। news और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत

आईफोन 14 और 14 प्लस अब ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और रेड के साथ अब येलो कलर में भी उपलब्ध है। भारत में 10 मार्च से येलो कलर वेरिएंट को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और इसकी सेल 14 मार्च से शुरू होगी। news और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount

अब कीमत की बात करें, तो आईफोन 14 भारतीय बाजार में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। जबकि iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 14 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस डिवाइस में क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। वहीं, यह हैंडसेट iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है।

iPhone 14 Plus में मिलते हैं ये फीचर

आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन में Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस और सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में A15 Bionic प्रोसेसर के साथ iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 14 प्लस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।