
Apple इस साल अपनी नई iPhone सीरीज को लॉन्च करेगा, उसका नाम iPhone 15 होगा। बीते साल की तरह इस साल भी चाल मॉडल दस्तक देंगे इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन का वाला iPhone 15 Pro Max हो सकता है। लॉन्चिग से पहले इस सीरीज के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें दावा किया है कि ऐप्पल Dark Red Color Special Edition को पेश कर सकती है। इससे पहले Apple iPhone 15 और 15 Pro का CAD रेंडर्स सामने आ चुका है। लेटेस्ट जानकारी
9To5Mac ने शेयर की है।
लेटेस्ट रेंडर्स में iPhone 15 Pro के रेड डार्क एडिशन को देख सकते हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी को कंफर्म नहीं किया है और इस न्यूज का खंडन भी नहीं किया है। Cupertino बेस्ड कंपनी आमतौर पर प्रो मॉडल का स्पेशल कलर एडिशन लॉन्च करती है और उसकी कीमत भी ज्यादा रखती है।
Apple इससे पहले iPhone 13 Pro और iPhone 12 Pro को स्पेशल कलर एडिशन में पेश किया जा चुका है। जहां आईफोन 12 प्रो को पेसिफिक ब्लू कलर में पेश किया जा चुका है, वहीं iPhone 13 Pro को sierra blue ब्लू कलर में पेश किया जा चुका है। इसके अलावा iPhone 14 Pro को स्पेस ब्लैक और डीप पर्पल में पेश किा जा चुका है।
लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी नेक्स्ट सीरीज को भी डार्क रेड कलर में लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। इसके अलावा कंपनी लाइट ब्लू और पिंक कलर में पेश कर सकती है। अभी आईफोन 15 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले आईफोन को लेकर कई जानकारी सामने आना बाकी हैं।
बताते चलें कि बीते साल की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन यानी iPhone 15 Pro सीरीज में अपग्रेड कैमरा लेंस देखने को मिल सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी करने में आसानी होगी। इसके अलावा सभी मॉडल में स्टैंडर्ड नॉच की जगह Apple dynamic island का इस्तेमाल कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language