Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 27, 2025, 12:52 PM (IST)
Alcatel V3 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स Alcatel V3 Classic 5G, Alcatel V3 Pro 5G और Alcatel V3 Ultra 5G आए हैं। स्मार्टफोन्स Android 15 पर रन करते हैं। इन्हें कई कलर और रैम वेरिएंट में लाया गया है। तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल डेट के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Alcatel V3 Series की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगी जबरदस्त डिस्काउंट डील
Alcatel V3 Classic वाले 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट इतने 14,999 रुपये में आया है। फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Alcatel V3 सीरीज में मिलेगी यूनिक डिस्प्ले इनोवेशन, फीचर्स हुए टीज
वहीं, प्रो के 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसे एक ही वेरिएंट में लाया गया है। और पढें: Alcatel V3 Ultra फोन Stylus सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च! रिटेल बॉक्स में दिखी फोन की झलक
इसके अलावा, अल्ट्रा के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसका 8GB LPDDR4X RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की 21,999 कीमत रुपये है।
फोन्स पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर Flipkart पर मिलेगा। इसकी सेल 2 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो Alcatel V3 Classic में 6.67 इंच का HD+ Superior डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। यह 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसमें IP54 रेटिंग दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ Hole NXTPAPER Superior डिस्प्ले मिलता है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक साइच में 50MP का मेन और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
सीरीज के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 6.78 इंच का Full HD+ NXTPAPER Superior डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 X 2460 है। फोन 2.5D Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड पर 108MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
साथ ही, रियर में LED flash दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें सुपर नाइट सीन और फुल HDR मोड मिलता है। स्मार्टफोन में 5010mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।