comscore

Alcatel के स्मार्टफोन Stylus के साथ बाजार में देंगे दस्तक, मिलेगी Motorola को जोरदार टक्कर

Alcatel भारत में अपने स्मार्टफोन को दोबारा उतारने वाला है। इन फोन से बाजार में Motorola और Vivo जैसी कंपनियों को टक्कर मिलेगी। अपकमिंग स्मार्टफोन में एडवांस स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 23, 2025, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Alcatel भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन के साथ पूरे 7 साल बाद वापसी करने वाला है। इससे Xiaomi, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्टिव हो गई है, जहां से पक्का हो गया है कि इसकी सेल इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। अब फोन से जुड़ी एक अहम लीक सामने आई है। इससे डिवाइस में मिलने वाले डिस्प्ले जुड़ी डिटेल मिली है। आइए जानते हैं… news और पढें: Alcatel V3 Series की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगी जबरदस्त डिस्काउंट डील

मिलेगा Stylus

सूत्रों की मानें, तो Alcatel भारत में 3 से 4 स्मार्टफोन उतार सकता है। इन सभी फोन में 6.7 इंच का एडवांस टेक्नोलॉजी वाला अनोखा डिस्प्ले मिल सकता है, जिससे यूजर्स का कंटेंट देखने और नेविगेट करने का अंदाज बदल जाएगा। इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। news और पढें: Alcatel V3 सीरीज में मिलेगी यूनिक डिस्प्ले इनोवेशन, फीचर्स हुए टीज

इन डिवाइस के साथ स्टाइलस (Stylus) भी मिलेगा। इनकी कीमत भी मिड-रेंज में रखी जाने की संभावना है। इसके अलावा, हैंडसेट्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Alcatel इस दिन लॉन्च करेगा अपना स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

कब उठेगा फोन्स से पर्दा

फ्रंच ब्रांड अल्काटेल ने अभी तक अपने मोबाइल फोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन्स को अगले महीने मई की शुरुआत या फिर मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। फोन्स ग्राहकों के लिए कई शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं।

माधव ने थामा Nxtcell का हाथ

आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि Honor के प्रमुख माधव सेठ (Madhav Seth) अब Alcatel स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nxtcell के साथ जुड़ने वाले हैं। यह जानकारी उन्हें अपने आधिकारिक X अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अल्काटेल भारत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसके लिए मैं अब Nxtcell के साथ मिलकर काम करूंगा।

इस प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट भी साइन किया गया है। इससे लोकल मैन्युफैक्चरिंग, टेक इकोसिस्टम और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ जाएगी। साथ ही, देश के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।