Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2025, 01:26 PM (IST)
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ आते हैं। इनमें फास्ट वर्किंग के लिए Unisoc चिपसेट और 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आइए नीचे जानते हैं नए फोन्स की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स की डिटेल… और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
AI+ Nova कंपनी का 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें Unisoc T8200 चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम
कैमरे की बात करें, तो नोवा 5जी में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। और पढें: Spotify बना रहा है अपना AI Lab, कलाकारों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
AI+ Pulse 4G फोन है। इस डिवाइस में 12nm Unisoc T7250 चिपसेट दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं डिवाइस में बेहतर फंक्शनिंग के लिए NxtQuantum ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
AI+ Pluse 4G, 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत – 4999 रुपये
AI+ Pluse 4G, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत – 6999 रुपये
AI+ Nova 5G, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत – 7999 रुपये
AI+ Nova 5G, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत – 9999 रुपये
बता दें कि AI+ Pulse की फ्लैश सेल 12 जुलाई से Flipkart पर लाइव होगी। वहीं, AI+ Nova 5G फोन को 13 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।