comscore

AI+ Pulse और AI+ Nova 5G इस दिन भारत में होंगे लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की लॉन्च डेट आ गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इनमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2025, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की भारत में लॉन्चिंग कुछ दिन पहले कंफर्म हुई थी। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इन दोनों को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जहां इनका मुकाबला Redmi, Realme और Tecno जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें वॉटर-ड्रॉप नॉच वाला फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

AI+ Pulse and AI+ Nova 5G Launch Date

कंपनी के मुताबिक, AI+ Pulse और AI+ Nova 5G स्मार्टफोन को 8 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इन नए स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के माध्यम से की जाएगी। इनकी कीमत बजट रेंज में रखी जाने की संभावना है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

ऑफिशियल टीजर को देखें तो दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों में 50MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, दोनों मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

पिछले दिन आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

डिवाइस का डिजाइन

इन दोनों स्मार्टफोन को Minimal डिजाइन दिया गया है। इन फोन का बॉडी वेट बहुत कम है। इनके कर्व बहुत स्मूथ हैं। साथ ही, रेड कलर का पावर बटन भी दिया गया है। इसमें गूगल क्लाउड (Google Cloud) का भी सपोर्ट मिलता है।

संभावित कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड AI+ ने अभी तक AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों फोन की कीमत 10 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है।