
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की भारत में लॉन्चिंग कुछ दिन पहले कंफर्म हुई थी। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इन दोनों को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जहां इनका मुकाबला Redmi, Realme और Tecno जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें वॉटर-ड्रॉप नॉच वाला फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, AI+ Pulse और AI+ Nova 5G स्मार्टफोन को 8 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इन नए स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के माध्यम से की जाएगी। इनकी कीमत बजट रेंज में रखी जाने की संभावना है।
ऑफिशियल टीजर को देखें तो दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों में 50MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, दोनों मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
पिछले दिन आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन को Minimal डिजाइन दिया गया है। इन फोन का बॉडी वेट बहुत कम है। इनके कर्व बहुत स्मूथ हैं। साथ ही, रेड कलर का पावर बटन भी दिया गया है। इसमें गूगल क्लाउड (Google Cloud) का भी सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड AI+ ने अभी तक AI+ Pulse और AI+ Nova 5G की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों फोन की कीमत 10 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language