
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 15, 2025, 03:41 PM (IST)
Acer ने फाइनली भारतीय मार्केट में अपने मच-अवेटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन Acer Super ZX और Super ZX Pro हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 120Hz डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में क्रमश: MediaTek Dimensity 6300 व Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलते हैं। Super ZX में 64MP का प्राइमरी कैमरा व प्रो में 50MP का IMX882 OIS कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
कंपनी ने Acer Super ZX स्मार्टफोन को भारत में 9,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, प्रो की कीमत 17,990 रुपये है। दोनों ही फोन की सेल 25 अप्रैल से भारत में शुरू होने वाली है, जिसे आप Amazon से खरीद सकेंगे। और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
-FHD+ डिस्प्ले और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर
-64MP का Sony सेंसर
-64MP का Sony सेंसर
फीचर्स की बात करें, तो Acer Super ZX फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64MP का Sony सेंसर मिलता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर व 2MP का ही तीसरा कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
-FHD+ डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर
-50MP IMX882 OIS
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Acer Super ZX Pro फोन में भी FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।