
Acer भारत की स्मार्टफोन मार्केट में दोबारा धमाकेदार एंट्री मारने को तैयार है। कंपनी ने पिछले साल ही स्मार्टफोन मार्केट में रि-एंट्री का ऐलान किया था। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने नए Acer स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इससे पहले फोन से जुड़ी कई डिटेल्स लीक्स में भी सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Amazon पर Acer स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डिटेल्स डेट कंफर्म की गई है। Acer का स्मार्टफोन 25 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इसके अलावा, कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है।
जैसे की हमने बताया Acer के नए स्मार्टफोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
एक अन्य फोन लीक्स में सामने आ चुका है, जो कि Acerone Liquid S272E4 होगा। इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 20MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 0.3MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language