comscore

50MP कैमरे के साथ Vivo Y17s भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y17s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 02, 2023, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y17s फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।
  • फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y17s भारत में लॉन्च हो गया है। कुछ दिनों पहले इसे सिंगापुर में पेश किया गया था। अब स्मार्टफोन ने भारत में भी एंट्री ले ली है। भारतीय बाजार में Vivo Y Series के कई स्मार्टफोन्स आते हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन Vivo Y17s लेकर आई है। इसमें 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में आया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी फीचर्स जानते हैं।

Vivo Y17s Price in India

Vivo Y17s के बेस वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon और Vivo India के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन Glitter Purple और Forest Green कलर ऑप्शन में आया है।

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

  • 50MP मेन कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 4GB RAM
  • Android 13
  • MediaTek Helio G85 प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें तो Vivo के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1612 × 720 है।

स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह 15W FlashCharge को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है। फोन 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए इस फोन को बैक में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

अन्य फीचर्स

यह Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0 और Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, भी फोन के कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।