
Realme GT 3 को कल यानी 28 फरवरी को MWC 2023 में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन 240W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में पिछले दिनों लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 को ग्लोबली रीब्रांड करके Realme GT 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च से पहले रिलीज किया है। भारत में भी यह फोन जल्द सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल के साथ RGB LED स्ट्रिप दी गई है, जो इसे यूनीक डिजाइन प्रदान करता है।
Realme GT 3 को दो चार्जिंग ऑप्शन- 240W और 150W में उतारा जा सकता है। इस फोन के टीजर के मुताबिक, इसे ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। इसके 240W 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 470 डॉलर यानी करीब 39,000 रुपये हो सकती है। इसे 150W 8GB RAM + 256GB वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 35,000 रुपये के करीब होगी।
रियलमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का डिस्प्ले 1500Hz टच सैम्पलिंग रेट और बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16GB LPDDR5X RAM और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके दो चार्जिंग वेरिएंट 150W और 240W आएंगे, जिनमें क्रमशः 5000mAh और 4,600mAh की बैटरी मिलेगी।
Realme GT 3 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language