Published By: Mona Dixit | Published: Jul 18, 2023, 03:26 PM (IST)
Realme C53 स्मार्टफोन कल यानी 19 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। अब कंपनी ने इसकी अर्ली बर्ड सेल अनाउंस कर दी है। बजट कैटेगरी में कंपनी 108MP मेन कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रही है। कल लॉन्च होने के बाद ही रियलमी के इस फोन की अर्ली बर्ड सेल शुरू हो जाएगी। सेल बहुत ही कम समय के लिए होगी। इसमें स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Amazon Deal: 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत मात्र 9,990 रुपये से शुरू
Realme ने अनाउंस कर दिया है कि Realme C53 की Early Bird Sale कल यानी 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे तक शुरू हो जाएगी। Realme India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी है। स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। और पढें: 108MP Camera Phones on Amazon: सबसे सस्ते 108MP कैमरा फोन, कीमत 7940 रुपये से शुरू
Early Bird Sale में Realme C53 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसके अलावा, फोन को EMI पर खरीदने का मौका भी है। और पढें: सुनहरी डील- सिर्फ 8,999 में खरीदें 108MP कैमरा फोन
It’s your chance to be the first to hold the stunning beauty of the #realmeC53! The Early Bird sale goes live on 19th July at 6 PM and lasts till 8 PM. Stay tuned for the #08MPChampionLikeNeverBefore.#ChampionForEveryone
Know more: https://t.co/XMIflMWIUG pic.twitter.com/kNCOEfZCne
— realme (@realmeIndia) July 18, 2023
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसका पेज Flipkart पर लाइव कर दिया है। इससे फोन का डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। पेज के अनुसार, स्मार्टफोन 108MP के मेन कैमरे से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि फोन 52 मिनट्स में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी स्टैंडबाय पर 39 दिन तक की यूसेज देगी।
हैंडसेट 7.99mm मोटा है। फोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन के बाकी फीचर्स लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। तब ही फोन की कीमत भी तब ही पता चलेगा।
ग्लोबल मार्केट में फोन लॉन्च हो चुका है। इसमें में 6.74-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। फोन में साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।