comscore

लॉन्च के बाद ही कल दो घंटे के लिए शुरू होगी Realme C53 की Early Bird Sale, मिलेगा डिस्काउंट

108MP कैमरे वाला Realme C53 स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल कल यानी लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी। इसमें कंपनी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी देगी। फोन का पेज Flipkart पर लाइव कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 18, 2023, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C53 स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है।
  • फोन 6GB RAM और 64GB स्टोरेज से लैस है।
  • स्मार्टफोन को कल यानी 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C53 स्मार्टफोन कल यानी 19 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। अब कंपनी ने इसकी अर्ली बर्ड सेल अनाउंस कर दी है। बजट कैटेगरी में कंपनी 108MP मेन कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रही है। कल लॉन्च होने के बाद ही रियलमी के इस फोन की अर्ली बर्ड सेल शुरू हो जाएगी। सेल बहुत ही कम समय के लिए होगी। इसमें स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Amazon Deal: 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत मात्र 9,990 रुपये से शुरू

Realme C53 Early Bird Sale

Realme ने अनाउंस कर दिया है कि Realme C53 की Early Bird Sale कल यानी 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे तक शुरू हो जाएगी। Realme India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी है। स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। news और पढें: 108MP Camera Phones on Amazon: सबसे सस्ते 108MP कैमरा फोन, कीमत 7940 रुपये से शुरू

सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट

Early Bird Sale में Realme C53 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसके अलावा, फोन को EMI पर खरीदने का मौका भी है। news और पढें: सुनहरी डील- सिर्फ 8,999 में खरीदें 108MP कैमरा फोन

फोन के कन्फर्म फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसका पेज Flipkart पर लाइव कर दिया है। इससे फोन का डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। पेज के अनुसार, स्मार्टफोन 108MP के मेन कैमरे से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि फोन 52 मिनट्स में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी स्टैंडबाय पर 39 दिन तक की यूसेज देगी।

हैंडसेट 7.99mm मोटा है। फोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन के बाकी फीचर्स लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। तब ही फोन की कीमत भी तब ही पता चलेगा।

ग्लोबल मार्केट में फोन लॉन्च हो चुका है। इसमें में 6.74-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। फोन में साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।