
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India गेम पर से पिछले महीने बैन हट गया है और यह खेलने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस गेम में तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को मल्टीप्लेयर मैच खेलने और जीतने होते हैं। मैच जीतने के लिए गेम में प्लेयर्स के पास अच्छे हथियार और इन-गेम आइटम होने चाहिए जो सर्वाइव करने के लिए जरूरी हैं। प्लेयर्स इन आइटम को इन-गेम इवेंट्स में भाग लेकर या इन-गेम करेंसी यानी UC से खरीद सकते हैं।
UC (Unknown Cash) खरीदने के लिए प्लेयर्स को रीयल मनी यानी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिसमें प्लेयर्स को फ्री में UC मिल सकते हैं। हम आपको ऐसे ही 3 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गेमर्स के बीच करेंसी पाने का गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे भरोसेमंद और आसान तरीका है। ग्लोबली प्लेयर्स इसका इस्तेमाल गेम की करेंसी खरीदने के लिए करते हैं। गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को अपना प्रोफाइल सबसे पहले क्रिएट करना पड़ता है।
प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद प्लेयर्स को गूगल के आसान से सर्वे में भाग लेना पड़ता है। सर्वे में भाग लेकर प्लेयर्स गूगल क्रेडिट रिवॉर्ड पा सकेंगे। इस रिवॉर्ड का इस्तेमाल प्लेयर्स बाद में UC खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards की तरह ही Poll Play में भाग लेकर प्लेयर्स रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है और सिक्योर ऐप की लिस्ट में शामिल है। इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के बाद प्लेयर्स को प्ले क्रेडिट्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल वो UC खरीदने के लिए कर सकते हैं।
BGMI के कई लोकप्रिय कॉन्टेंट क्रिएटर्स UC और एलीट पास का गिवअवे इवेंट आयोजित करते हैं। प्लेयर्स इन क्रिएटर्स को सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इन इवेंट्स का पता लगा सकते हैं। इन गिवअवे इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को फ्री में UC के अलावा इन-गेम प्राइज भी मिल सकते हैं।
भारत सरकार ने पिछले साल Krafton के इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेन को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था। गेम डेवलपर्स के लगातार प्रयासों के बाद इस गेम पर से पिछले महीने 90 दिनों के लिए बैन हटाया गया है। सरकार इस दौरान गेम डेवलपर्स और यूजर डेटा की मॉनिटरिंग करेगी। अगर, सरकार गेम डेवलपर्स द्वारा सभी नियमों के पालन किए जाने पर संतुष्ट हो जाती है तो इस गेम पर से यह बैन परमानेंटली हट जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language