Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 18, 2023, 02:41 PM (IST)
playstation.blog
दिग्गज टेक जाइंट सोनी (Sony) ने लंबे समय से चर्चा में बने प्लेस्टेशन शोकेस इवेंट की आखिरकार घोषणा कर दी है। यह इवेंट अगले सप्ताह आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम के दौरान PS5 और PS VR2 के गेम्स को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, सोनी के मेगा इवेंट में अपकमिंग प्लेस्टेशन गेमिंग कंसोल से जुड़ी अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
कंपनी के मुताबिक, Sony PlayStation Showcase इवेंट 24 मई को आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से सोनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां
See you soon!
और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट
PlayStation Showcase broadcasts live next Wednesday, May 24 at 1pm Pacific Time: https://t.co/GZVl6Du3Mu pic.twitter.com/mdvIlLq3Ph
— PlayStation (@PlayStation) May 17, 2023
सोनी ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग इवेंट में PS5 और PS VR2 के गेम्स पर केंद्रीत होगा। इस इवेंट में वीडियो गेम्स की डेवलपमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इतना ही नहीं शो के दौरान फर्स्ट-पार्टी के साथ-साथ थर्ड पार्टी कंपनियों के गेम्स को भी पेश किया जा सकता है।
कंपनी ने अभी तक लोकप्रिय स्पाइडर-मैन 2 गेम की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो गेम को इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में नॉन-वीआर और AAA गेम्स को रिलीज करने की प्लानिंग है। साथ ही, PS VR व PS VR 2 को अपग्रेड करने की भी संभावना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड सोनी इस वक्त PlayStation 5 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग गेमिंग कंसोल में पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, प्लेस्टेशन 5 प्रो में अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम मिल सकता है। वहीं, इस गेमिंग कंसोल को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी।
टेक ब्रांड सोनी ने साल 2021 में PS5 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस गेमिंग कंसोल की भारत में कीमत 54,990 रुपये है और इसे व्हाइट व ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इसमें सरल इंटरफेस मिलता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।