Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 23, 2023, 06:50 PM (IST)
PUBG और BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) बनाने वाली कंपनी Krafton ने भारत में नया गेम लॉन्च किया है। इस गेम का नाम Road to Valor: Empires है, जिसे Krafton की सहायक कंपनी ड्रीमोशन ने डेवलप किया गया है। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
नया गेम भारत में Google Play और Apple ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि गेम बाद में (लगभग 16 मार्च तक) फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि जो यूजर पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन्हें कुछ इन-गेम बेनिफिट मिलेंगे। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
Krafton के मुताबिक Road to Valor: Empires में कुछ इंडिया-स्पेसिफिक फीचर्स भी हैं। इसमें इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा कंपनी रीजनल प्राइसिंग को भी ध्यान में रख रही है। भारतीय यूजर्स के लिए कुछ एक्सक्लूसिव इन-ऐप रिवार्ड्स 29 रुपये से शुरू होंगे।
अपकमिंग Road to Valor: Empires गेम क्राफ्टन के पॉपुलर बैटल रॉयल-स्टाइल गेम्स, PUBG और BGMI से अलग होगा। रोड टू वेलोर एक PVP स्ट्रेटजी गेम है जहां प्लेयर अलग-अलग ग्रुप में आर्मी बनाकर अपने विरोधियों को मात दे सकते हैं। गेम के ऑफिशियल Google Play पेज के मुताबिक रोड टू वेलोर: एम्पायर्स अपनी विजुअल आर्ट स्टाइल की वजह से दूसरे गेम्स से अलग है।
इस गेम के डेवलपर ड्रीमोशन ने भारत में Ronin: The Last Samurai, Road to Valour: World War II, GunStrider: Tap Strike जैसे दूसरे गेम्स की भी पेशकश करता है। Road to Valour: World War II को दुनिया भर में इसके 3 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैं। इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था।
बता दें क्राफ्टन के पॉपुलर गेम्स BGMI और PUBG सेफ्टी मामलों की वजह से भारत में बैन किए जा चुके हैं। कंपनी ने हाल ही में कैलिस्टो प्रोटोकॉल नामक पीसी के लिए एक नया एक्शन टाइटल लॉन्च किया है। इसके अलावा क्राफ्टन इस साल एक नया मोबाइल-स्पेसिफिक गेम- डिफेंस डर्बी (Defense Derby) लॉन्च करेगी।