
Realme कंपनी इस साल मई महीने में 10,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन लेकर आ चुकी है। वहीं, अब कंपनी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मार्केट में 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन लेकर आने वाली है। सिर्फ बड़ी बैटरी ही नहीं बल्कि कंपनी इस फोन के साथ फास्ट वायर्ड फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा देने वाली है। कंपनी ने आज टीजर वीडियो शेयर करते हुए इसकी डेट भी कंफर्म कर दी है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन के नाम को रिवील नहीं किया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Realme Global ने अपने X हैंडल पर टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह 27 अगस्त को 1x000mAh बैटरी से बड़ी बैटरी वाला फोन लेकर आने वाली है। x से कंफर्म हो गया है कि यह फोन 10,000mAh बैटरी से बड़ा फोन होने वाला है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने इस फोन के नाम की जानकारी रिवील नहीं की है।
NOT BIG ENOUGH? NOW, IT IS.
realme 1x000mAh — redefines limits again.
August 27. Witness the extreme. pic.twitter.com/S6BYJyj8wY— realme Global (@realmeglobal) August 21, 2025
एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने रिवील किया है कि 10,000mAh बैटरी के साथ 320W फास्ट चार्जिंग… लेकिन आगे क्या? इस पोस्ट से संकेत मिलते हैं कि कंपनी का अगला फोन न केवल बड़ी बैटरी के साथ दस्तक देगा बल्कि इस फोन में ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। फिलहाल, फोन के नाम व फीचर्स पर सस्पेंस बरकरार है।
कंपनी ने इस साल मई में Realme GT concept phone को पेश किया था। यह फोन 10,000mAh बैटरी और 320W फास्ट चार्जिंग के साथ आया था। यह इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला पतला फोन था, जो कि 8.5mm पतला था। इसके अलावा, फोन का वजन सिर्फ 200 ग्राम था। इस फोन के बैक पर सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language